बैंक व हितग्राहियो के बीच सेतु का कार्य कर रही है बैंक सखी
होशंगाबाद | कोरोना संक्रमण काल में उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रो में वृद्धजनो, दिव्यांगजनो व ग्रामवासियों को सहज बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा बैंक व हितग्राहियों के बीच सेतु का कार्य कर रही है बैंक सखी श्रीमति प्रियंका चंदेल। विकासखंड सिवनीमालवा के ग्राम लोखरतलाई निवासी श्रीमति प्रियंका चंदेल द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन होशंगाबाद के सहयोग से ग्राम लोखरतलाई में चंदेल कैफे के नाम से बीसी (बैंकिंग कॉरस्पॉण्डेण्ट) कैफे की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से वे ग्रामवासियों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे जनधन खातो में जमा राहत राशि का आहरण, किसान सम्मान निधि का आहरण, मनरेगा मजदूरी, जनधन बीमा, बिजली बिल जमा, व्यक्तिगत बचत खातो में जमा एवं निकासी, वृद्धा, विधवा पेंशन का आहरण इत्यादि बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। साथ ही आपके द्वारा ग्राम साठई, समरधा, लहीमोहरघांट, पलासी, झिन्नापुर, गांगया, ढाकनीपुरा आदि दूरस्थ क्षेत्रो में जाकर स्वसहायता समूहो की महिलाओं व ग्रामवासियों का लेनदेन ग्राम स्तर पर व घर पर ही किया जा रहा हैं जिससे लोगो को घर पर ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा हे। उनके द्वारा दिव्यांगजनो, वृद्धजनो को घर पर ही पेंशन सुविधाओं व शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभांवित कर उनका आशीष प्राप्त कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिले इस हेतु बैंक सखी की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रो में की गई है। एनआरएलएम परियाजना प्रबंधक श्री आशीष शर्मा ने बताया कि होशंगाबाद जिले अंतर्गत 8 बैंक सखी कार्य कर रही हैं। बैंक सखी द्वारा न केवल स्वसहायता समूह वरन जरूरतमंद लोगो एवं आम नागरिको को घर पर ही राशि निकालने एवं जमा करने की सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बैंक सखी को दो से पांच ग्राम दिये गये हैं जिनमें वे नियमित रूप से जाकर ग्रामीणो को ग्राम स्तर पर व घर पर ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दे रही हैं।
No comments:
Post a Comment