देहरादून : शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वार्ड 5 धोरणखास के मन्दाकिनी विहार, गंगोत्री आवास, कण्डोली के निकट रिस्पना नदी के ऊपर बने पुलों का जायजा लिया, जो भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं। उन्होनं लोनिवि अधिकारियों को सभी पुलों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल तारजाल डालने के निर्देश दिये।
विधायक जोशी ने कहा कि मन्दाकिनी विहार और कण्डोली को जोड़ने वाले पुल का तत्काल आगणन बनाऐं। इस पुल को जोड़ने वाले पुश्तें लगभग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कण्डोली पुल में रिस्पना नदी का अत्यधिक पानी आने के कारण पुल का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है और विधायक जोशी ने इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही को कहा है। उन्होनंे बताया कि इस पुल से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन आवागमन करते हैं और यह पुल कई क्षेत्रों के लिए बाईपास के तौर पर भी प्रयोग किया जाता है।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती, अधीक्षण अभियंता बीएन चैधरी, अधिशासी अभियंता जेएस चैहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, सुरेन्द्र राणा, आशीष थापा, पार्षद चुन्नीलाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment