Monday, August 24, 2020

सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करे अधिकारी :अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल

  

भिण्ड (म.प्र.) समाचार

सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करे अधिकारी :अपर कलेक्टर  अनिल कुमार चांदिल

भिण्ड 24 अगस्त 2020/अपर कलेक्टर  अनिल कुमार चांदिल ने आज समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान वन नेशन वन राशन कार्ड अभीयान की प्रगति की समीक्षा के साथ सीएम हेल्पलाइन, समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की भी समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश जारी किए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर  इकबाबल मोहम्मद, एसडीएम भिण्ड  ओमनारायण सिंह, गोहद  सुभम शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

    अपर कलेक्टर श्री चांदिल ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान राजस्व, पंचायत, पीएचई की ज्यादा शिकायतें लंबित होने पर नाराजगी जाहिर की एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश संवंधित को दिए। पीएचई विभाग के अधिकारी को अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शिकायतों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें । उन्होंने समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर संवंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। अपर कलेक्टर ने बैठक में वाणिज्यकर अधिकारी को बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


विद्यार्थी सीसीई 10 सितम्बर तक जमा कराऐं

भिण्ड 24 अगस्त 2020/ प्राचार्य एमजेएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल भिण्ड ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक प्रथम/द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी अपने विषय की सीसीई संबंधित विभाग में सम्पर्क कर 10 सितम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा कराऐं। यदि सीसीई समय-सीमा में जमा नहीं की गई तो उसका परीक्षा परिणाम महाविद्यालय द्वारा शून्य घोषित किया जाएगा।

इसीप्रकार जिन विद्यार्थियों ने इस महाविद्यालय में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा फार्म जमा किया है। वे भी अपना सीसीई प्रत्येक विषय का 10 दिसम्बर तक जमा कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी छात्र की होगी। महाविद्यालय इसका जिम्मेदार नहीं होगा और छात्र को अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।


पांच कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त

भिण्ड 24 अगस्त 2020/ संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्राम कीरतपुरा, वार्ड क्र.19 अशोक नगर भारौली तिराहा, वार्ड क्र.14 विजपुर रोड जनकपुरा लहार, ग्राम अमायन तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.14 मारकण्डेश्वर मंदिर के पास गोहद को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड नेे बताया कि ग्राम कीरतपुरा, वार्ड क्र.19 अशोक नगर भारौली तिराहा, वार्ड क्र.14 विजपुर रोड जनकपुरा लहार, ग्राम अमायन तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.14 मारकण्डेश्वर मंदिर के पास गोहद में विगत 14 दिवस में कोई पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन ग्राम कीरतपुरा, वार्ड क्र.19 अशोक नगर भारौली तिराहा, वार्ड क्र.14 विजपुर रोड जनकपुरा लहार, ग्राम अमायन तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.14 मारकण्डेश्वर मंदिर के पास गोहद को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है।



कलेक्टर ने किये सात कंटेनमेंट एरिया घोषित

भिण्ड 24 अगस्त 2020/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्राम बबेडी (महादेवसिंह का पुरा) तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में कृषि भूमि, पश्चिम में नौबत का मकान, उत्तर, दक्षिण में कृषि भूमि, मौजा सुनारपुरा तहसील गोरमी जिसकी चतुर सीमा पूरब में भुवनेश्वर भदौरिया का मकान, पश्चिम में अमर सिंह का मकान, उत्तर में उमेश प्रसाद शर्मा का मकान, दक्षिण में लज्जाराम पटवारी का मकान, वार्ड क्र.08 ग्राम ऐंतहार तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में कृषि भूमि, पश्चिम में सुरेश का मकान, उत्तर में मुख्य मार्ग, दक्षिण में कृषि भूमि, वार्ड क्र.12 मौजा फूप खुर्द तहसील भिण्ड, जिसकी चतुर सीमा पूरब में पाली रोड, पश्चिम में बादशाह का खेत, उत्तजर में मुनुका का खेत, दक्षिण में आबादी, वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में नाला, पश्चिम में इन्द्रा पार्क एवं पंचवटी रोड, उत्तर एवं दक्षिण में सडक, ग्राम बबेडी गुलाबकापुरा तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर में कृषि भूमि, दक्षिण में खाली मेदान, वार्ड क्र.09 मौ जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर में आबादी, दक्षिण में रास्ता को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना एवं म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71(2) में प्रावधानित समस्त अधिकार जिला कलेक्टर को प्रदत्त किये जा चुके है।

  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1) एव 71(2) मे निहित शक्तियों का उपयोग कर ग्राम बबेडी (महादेवसिंह का पुरा) तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में कृषि भूमि, पश्चिम में नौबत का मकान, उत्तर, दक्षिण में कृषि भूमि, मौजा सुनारपुरा तहसील गोरमी जिसकी चतुर सीमा पूरब में भुवनेश्वर भदौरिया का मकान, पश्चिम में अमर सिंह का मकान, उत्तर में उमेश प्रसाद शर्मा का मकान, दक्षिण में लज्जाराम पटवारी का मकान, वार्ड क्र.08 ग्राम ऐंतहार तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में कृषि भूमि, पश्चिम में सुरेश का मकान, उत्तर में मुख्य मार्ग, दक्षिण में कृषि भूमि, वार्ड क्र.12 मौजा फूप खुर्द तहसील भिण्ड, जिसकी चतुर सीमा पूरब में पाली रोड, पश्चिम में बादशाह का खेत, उत्तजर में मुनुका का खेत, दक्षिण में आबादी, वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में नाला, पश्चिम में इन्द्रा पार्क एवं पंचवटी रोड, उत्तर एवं दक्षिण में सडक, ग्राम बबेडी गुलाबकापुरा तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर में कृषि भूमि, दक्षिण में खाली मेदान, वार्ड क्र.09 मौ जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर में आबादी, दक्षिण में रास्ता को सील कर कंटेनमेंट ऐरिया घोषित की गई है।  

कंटेनमेंट ऐरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरेंटाईन में रहना होगा। कन्टेंमेंट ऐरिया से एक किमी. की परिधि को पेरीमीटर कन्ट्रोल किया जाना होगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगो का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट ऐरिया हेतु सी.एम.एच.ओ. द्वारा विशेष आर.आर.टी. जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपीडिमियोलाजिस्ट, पेथालॉजिस्ट, माईकोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ रखा जाना होगा व मेडिकल मोबाइल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल ऑफिसर, एक पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन व डाम्यूमेंटेशन स्टॉफ का गठन किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पॉइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्कीनिंग की जायेगी।

फं्रटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता-एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एमपीडब्ल्यु.-टीबी एचव्ही) टीम वाईस एपीसेन्टर से जानकारी लेकर आई.डी.एस.पी. नोडल आफिसर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मानिटरिंग प्रति दिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द, एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आर आर टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को होम कोरेन्टाईन कराया जाना अति आवश्यक है जिससे संकमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सकें। जिनको होम कोरेन्टाईन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक की सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट नेगेटिव ना आ जाये और यदि रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो, संबंधित के ट्ररू कॉन्टेक्ट को-14 दिन तक होम कोरेन्टाईन में रखना होगा एवं फोलोअप 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा।

आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कॉटेक्ट ट्रेकिंग करते हुये समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यतः संपर्क किया जाकर उन्हें भी होम कोरेंटाईन करवाने की कार्यवाही व उनकी भी प्रतिदिन संपर्क करते हुये संपर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्ट किया जाना सुनिश्चित करें। नगर पालिका के जोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सेनेटाईजेशन किया जाना सुनिश्चित होगा। सस्पेक्टेड केस को मेडिकल ऑफिसर आर आर टी द्वारा परिक्षण किये जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेशन में रखा जाना सुनिश्चित करना है एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुये हेण्ड हाईजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकोल पालन करवाना सुनिश्चित करें। समस्त कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।


चार कंटेनमेंट क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/

इंसिडेट कमाण्डर /कटेंनमेंट प्रभारी नियुक्त

भिण्ड 24 अगस्त 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम बबेडी (महादेवसिंह का पुरा) तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में कृषि भूमि, पश्चिम में नौबत का मकान, उत्तर, दक्षिण में कृषि भूमि कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री प्रमोद गर्ग को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी बबेडी प्रियंका जायसवाल को लगाया गया है। मौजा सुनारपुरा तहसील गोरमी जिसकी चतुर सीमा पूरब में भुवनेश्वर भदौरिया का मकान, पश्चिम में अमर सिंह का मकान, उत्तर में उमेश प्रसाद शर्मा का मकान, दक्षिण में लज्जाराम पटवारी का मकान कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री शिवदत्त कटारे को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी सुनारपुरा श्री अंकित कुमार जैन को लगाया गया है। वार्ड क्र.08 ग्राम ऐंतहार तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में कृषि भूमि, पश्चिम में सुरेश का मकान, उत्तर में मुख्य मार्ग, दक्षिण में कृषि भूमि कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अरविन्द शर्मा को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी ऐंतहार श्री बृजेन्द्र कुमार शर्मा को लगाया गया है।

इसीप्रकार वार्ड क्र.12 मौजा फूप खुर्द तहसील भिण्ड, जिसकी चतुर सीमा पूरब में पाली रोड, पश्चिम में बादशाह का खेत, उत्तजर में मुनुका का खेत, दक्षिण में आबादी कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री आनंद यादव को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी फूप श्री रविकांत श्रीवास्तव को लगाया गया है।वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में नाला, पश्चिम में इन्द्रा पार्क एवं पंचवटी रोड, उत्तर एवं दक्षिण में सडक कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री प्रमोद गर्ग को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी कस्बा भिण्ड श्री धर्मेन्द्र सिंह नरवरिया को लगाया गया है। ग्राम बबेडी गुलाबकापुरा तहसील भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर में कृषि भूमि, दक्षिण में खाली मेदान कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री प्रमोद गर्ग को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी बबेडी श्री प्रियंका जायसवाल को लगाया गया है। वार्ड क्र.09 मौ जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम, उत्तर में आबादी, दक्षिण में रास्ता कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री निशिकांत जैन को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी मौ नरीज यादव को लगाया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन भिण्ड अपने अपने विभागीय माध्यमों से उक्त आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा संबंधितों को पाबंदित कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा।


जिले में 416.5 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड 24 अगस्त 2020/ विगत 1 जून 2020 से 24 अगस्त 2020 तक भिण्ड जिले में 116.5 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है।

अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 438 मिमी, अटेर में 411 मिमी, मेहगांव में 412 मिमी, गोहद में 351 मिमी, लहार में 363 मिमी एवं रौन/मिहोना में 518 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 416.5 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है।

जिले में आज की वर्षा गोहद में 05 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 08 मिमी है।



जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने में ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी दृ मुख्यमंत्री श्री चौहान

वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की मौजूदगी में हुई बैठक

 भिण्ड 24 अगस्त 2020/जले हुए एवं खराब ट्रांसफार्मर युद्ध स्तर पर बदले जाएँ। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि ट्रांसफार्मर पूरी क्षमता के हों, जिससे दुबारा ट्रांसफार्मर फुकने की नौबत न आए। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि बिजली की अनावश्यक कटौती कतई न हो। उन्होंने राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत व्यवस्था, राशन वितरण एवं अन्य जनहितैषी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।

रविवार की देर शाम यहाँ व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में आयोजित हुई बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जोर देकर कहा कि बिजली के अनाप-शनाप अर्थात गैर वाजिब बिल कदापि न आएं। किसी भी हालत में ऐसी स्थिति सहन नहीं होगी। उन्होंने संबल योजना के हितग्राहियों की बिजली बिल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने की कार्रवाई पर निगरानी रखने के लिये “ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट टीम” गठित की जायेंगीं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट टीम गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस टीम में विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल किए जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खराब विद्युत ट्रांसफार्मर की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

राशन की कालाबाजारी करने वालों को जेल भेजें

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने जोर देकर कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से सभी पात्र उपभोक्ताओं को समय से और पूरा खाद्यान्न मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि राशन की कालाबाजारी को सख्ती से रोकें। कालाबाजारी करने वालों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ किया कि गरीबों का राशन अन्य कोई खा जाए, यह कदापि बर्दाश्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राशन वितरण में अनियमितताओं संबंधी शिकायतों की जाँच कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। श्री चौहान ने कहा कि आगामी एक सितम्बर से प्रदेश में राशन वितरण के संबंध में विशेष अभियान चलाया जायेगा।

अवैध रेत उत्खनन हर हाल में रोकें

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रेत के अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में पैसा जमा करने वाले ठेकेदारों को स्वीकृत जगह पर ही रेत का उत्खनन करने दिया जाए। अवैध उत्खनन किसी भी हालत में न हो। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई अक्षम्य होगी।

राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अधिकारियों से कहा कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। कार्रवाई ऐसी हो, जिससे जनता में साफ संदेश पहुँचे कि सरकार अवैध रेत खनन को रोकने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत के आधार पर रेत का अवैध उत्खनन रोकने के लिये कार्रवाई की जाए।

नगर निगम के विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में निर्देश दिए कि ग्वालियर नगर निगम में मंजूर हुए सभी निर्माण कार्यों के टेंडर आदि की कार्रवाई तत्परता से पूरी करें। साथ ही अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा कराएँ। उन्होंने कहा 10 सितम्बर तक नए कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास एवं पूरे हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण कराएँ। उन्होंने शहर की सड़कों की मरम्मत का कार्य भी सतत रूप से जारी रखने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए।

मुख्यमंत्री ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र पथ व्यवसाइयों (स्ट्रीट वेंडर) को अभियान बतौर लाभान्वित कराने के निर्देश भी बैठक में दिए।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में पूर्व विधायक  मुन्नालाल गोयल, संभाग आयुक्त ग्वालियर  एम बी ओझा व चंबल  आर के मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर  अविनाश शर्मा व चंबल  मनोज शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक  पाण्डेय, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी श्री इच्छित गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी व नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment