मध्य प्रदेश समाचार ,भिण्ड, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी स्ट्रीट बेण्डर्स योजना के हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भिण्ड में मुख्यमंत्री शहरी स्ट्रीट वेंडर्स योजना अंतर्गत लाभार्थी श्री प्रमोद राठोर पंक्चर दुकान, श्री भीकम जाटव पान की दुकान, श्री राजेश यादव होजरी कपड़ों का ठेला, सड़क विक्रेताओ से चर्चा की। मुख्यमंत्री हितग्राहियों से चर्चा कर जाना कि उन्हें योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है। इस पर हितग्राहियों ने कहा कि योजना का लाभ हमें आसानी से मिल गया है। जिसके अन्तर्गत बैंक द्वारा हमें 10 हजार रूपए का लोन कार्य प्रारंभ करने के लिए प्राप्त हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपकी सरकार तो गरीबो की सरकार है, गरीब का हक सबसे पहले है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस विपदा की घड़ी में शहरी सड़क विक्रेताओं के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री शहरी स्ट्रीट बेण्डर्स योजना में सड़क विक्रेताओं को अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से 10 हजार रूपये का ऋण मुहैया कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के तहत ब्याज की पूरी राशि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वहन की जाएगी। योजना में मिले लाभ के लिए हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment