Thursday, August 13, 2020

ग्राम ऊंचाखेड़ा में नवनिर्मित गौशाला में गौवंश को मिलेगा आसरा

किसानों को पशुओं से होने वाली कृषि हानि से मिलेगी मुक्ति

रायसेन |जिले के ग्राम ऊंचाखेड़ा में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत मनरेगा से गौशाला भवन का निर्माण कराया गया है। इस गौशाला के बन जाने से आसपास की ग्राम पंचायतों के आवारा गौवंशों को सुव्यवस्थित वातावरण में रखकर पालन-पोषण किया जा सकेगा। इस गौशाला के बन जाने से आसपास के गांवों के किसानों को भी आवारा पशुओं से होने वाली कृषि हानि से मुक्ति मिलेगी। किसान श्री जगन्नाथ सिंह, कदम कुर्मी तथा छोटेलाल ने बताया कि इस गौशाला के बन जाने से गांवों के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। आवारा जानवर खेतों में पहुंचकर फसलों का नुकसान कर देते हैं जिस कारण दिन-रात खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। लेकिन अब गांवों में तथा रास्तों पर घूमने वाले गौवंश को इसमें आसरा मिल जाएगा और उनकी अच्छे से देखरेख भी हो जाएगी। इसके साथ ही फसलों को भी नुकसान नहीं होगा। 

No comments:

Post a Comment