देहरादून। आगामी फेस्टिव सीज़न की खुशी बढ़ाते हुए फोर्ड इंडिया ने अपनी फोर्ड फ्रीस्टाईल मॉडल श्रृंखला का विस्तार कर उसमें नया टॉप-ऑफ-द-लाईन वैरिएंट, फ्रीस्टाईल फ्लेयर शामिल किया है। नए फ्रीस्टाईल फ्लेयर का पेट्रोल वैरिएंट 7,69,000 रु. तथा डीज़ल पॉवर्ड वैरिएंट 8,79,000 रु. के आकर्षक शुुरुआती मूल्य में मिलेगा। विनय रैना, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस, फोर्ड इंडिया ने कहा, ‘‘फोर्ड फ्रीस्टाईल अपने शानदार डिज़ाईन, वैल्यू-फॉर-मनी क्रेडेंशियल्स एवं बेहतरीन फन-टू-ड्राईव क्षमताओं के चलते एक बेंचमार्क कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन बन गया है। ट्रेंडी नई फ्रीस्टाईल फ्लेयर में इन खूबियों को और बेहतर बनाया गया है तथा यूटिलिटी वाहन प्रेमियों द्वारा आगामी फेस्टिव सीज़न में खरीदे जाने के लिए यह एक बहुत ही उत्तम वाहन है।’’ट्रेंडी नई फ्रीस्टाईल फ्लेयर में एक्सटीरियर व इंटीरियर में स्पोर्टी रेड एवं ब्लैक थीम है, जो फोर्ड सीयूवी का कूल क्वोशैंट बढ़ाती है। फोर्ड फ्रीस्टाइल के युवाह उत्साह निर्मित फ्लेयर की स्मार्ट थीम इस वाहन को और आकर्षक बनती है और स्थापित करती है की यह वाहन हमेशा ऑन या ऑफ रोड एक्शन के लिए तैयार है। नए टॉप-ऑफ-द-लाईन वैरिएंट के दरवाजे खास डिज़ाईन के प्रत्यक्ष फ्लेयर बैज़ के साथ और ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं, जो चारों ओर से ब्लैक एवं रेड ग्राफिक्स से घिरा है। आक्रामक ब्लैक एवं रेड थीम एक्टीरियर की पूरी सतह पर मौजूद है, जैसे रेड रूफ रेल्स के साथ ब्लैक पेंटेड रूफ, ब्लैक एवं रेड ओआरवीएमए ऑल न्यू ब्लैक अलॉयस एवं ब्लैक स्किड प्लेट तथा फ्रंट बंपर पर स्मार्ट रेड-पेंटेड इनसेट है।
फ्रीस्टाईल फ्लेयर के इंटीरियर में ऑल-न्यू ब्लैक एवं ग्रे अपहोल्स्टरी है, जो आकर्षक होने के साथ केबिन के ज्यादा विशाल होने का अहसास देती है। साथ ही इसका एक्शन के लिए तैयार चरित्र भी कम नहीं होता। रेड और ब्लैक की थीम केबिन में भी जारी रहेगी। ब्लैक डोर हैंडल पर रेड एक्सेंट हैं। सीटों पर भी फ्लेयर बैज़ मोजूद है।पॉवर ऑफ च्वाईस प्रदान करते हुए फ्रीस्टाईल फ्लेयर भारत स्टेज 6 का अनुपालन करने वाले पेट्रोल एवं डीज़ल इंजनों के साथ मिलेगी, जो अपने सेगमेंट में क्षमता के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं।
फ्रीस्टाईल फ्लेयर के इंटीरियर में ऑल-न्यू ब्लैक एवं ग्रे अपहोल्स्टरी है, जो आकर्षक होने के साथ केबिन के ज्यादा विशाल होने का अहसास देती है। साथ ही इसका एक्शन के लिए तैयार चरित्र भी कम नहीं होता। रेड और ब्लैक की थीम केबिन में भी जारी रहेगी। ब्लैक डोर हैंडल पर रेड एक्सेंट हैं। सीटों पर भी फ्लेयर बैज़ मोजूद है।पॉवर ऑफ च्वाईस प्रदान करते हुए फ्रीस्टाईल फ्लेयर भारत स्टेज 6 का अनुपालन करने वाले पेट्रोल एवं डीज़ल इंजनों के साथ मिलेगी, जो अपने सेगमेंट में क्षमता के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं।
No comments:
Post a Comment