Wednesday, August 12, 2020

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

 खुशीराम
देहरादून (विकासनगर )जब जब धरती पर अधर्म हुआ तब तब धर्म की स्थापना करने वाले ,प्रेम के प्रतीक, मनुष्य को मोक्ष तक पहुंचाने वाले मार्ग को बताने वाले , ज्ञानयोग भक्तियोग कर्मयोग की राह को दिखाने वाले भगवान विष्णु  ने अवतार लिया और धरती पर धर्म की स्थापना की ,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवकीनंदन भगवान कृष्ण के प्राकट्य दिवस को पछवा दून में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने कुछ अलग अंदाज में अपने अपने घरों में रहकर इस पर्व को एक नए अंदाज में हर्ष उल्लास के साथ पूर्ण किया। इस बार देखने वाली नई बात यह थी कि हर परिवारों ने अपने छोटे बच्चों को कृष्णा की वेशभूषा में तैयार करके उसके जन्म उत्सव को   भावनात्मक रूप से बड़ी श्रद्धा से अपने ही घर में उत्साह के साथ मनाया।
इसके फल स्वरूप बच्चों में भी बड़ा उत्साह देखने को मिला और सुबह से ही बच्चे सज धज कर खूब प्रेम खुशी हंसी से भगवान कृष्ण के मोर मुकुट पहने हर्षित दिखाई दे रहे थे। यद्यपि दिनांक 11 व 12 दोनों ही दिवस यह पर्व मनाया जा रहा है पर खासा यह 11 तारीख को ही मनाया गया है।

No comments:

Post a Comment