एमवे ने ‘फिट है तो हिट है’ डिजिटल सत्रों का शुभारंभ किया
देहरादून। हेल्दी लिविंग को प्रोत्साहित करने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए फिटनेस को सर्वोपरि रखने के साथ देश की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनियों में से एक एमवे इंडिया ने अपनी पहली वर्चुअल फिटनेस सीरीज ‘फिट है तो हिट है‘ लॉन्च की। भारत सरकार की पहल - फिट इंडिया मूवमेंट का समर्थन करते हुए यह प्रमुख वेलनेस ब्रांड स्वस्थ जीवन शैली, फिटनेस, संतुलित आहार और सप्लीमेंटेशन के महत्व संबंधीप्रचार और जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। घंटे भर के सत्र में 2000 से अधिक डायरेक्ट सेलर्स और उपभोक्ताओं ने शिरकत की। इस पहल के बारे में टिप्पणी करते हुए गुरशरण चीमा, एमवे इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, नॉर्थ एंड साउथने कहा, वर्तमान महामारी ने उपभोक्ता व्यवहार में तीव्र बदलाव किया है, स्वस्थ जीवन और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जागरूकता और प्रशंसा में वृद्धि के साथउपभोक्ता फिट रहने के लिए नए-नए तरीके तलाश रहे हैं। एक अग्रणी स्वास्थ्य और वैलनेस ब्रांड के रूप मेंहम विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हेल्दी लिविंग को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहे हैं। हमारा मानना है कि फिटनेस एक जीवन शैली संबंधी पसंद है, जो सिर्फ शारीरिक ही नहीं होती, बल्कि इससे कहीं परे तक जाती है। इसने लोगों को अपना समग्र कल्याण सुनिश्चित करने के लिए और अधिक चौकन्ना एवं जागरूक बना दिया है, जो कि एक अत्यंत महत्वपूर्ण बदलाव है। अपने डायरेक्ट सेलर्स, विशेष रूप से स्वास्थ्य के प्रति उत्साही लोगों के सहयोग सेहम समुदायों का निर्माण कर रहे हैं औरहेल्दी लिविंग, संतुलित आहार से जुड़े लाभ, साथ ही ठीक ढंग से काम करने के लिए शरीर की पोषण संबंधी आवश्यकता से जुड़ी जानकारी का आदान-प्रदान करने एवं साथ जुड़ने के लिए लोगों को एक साथ ला रहे हैं। इसके लिएहमने श्फिट है तो हिट हैश् सीरीज का शुभारंभ किया है, ताकिअपने डायरेक्ट सेलर्स और उपभोक्ताओं के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बना सकें। दोनों सत्रों के लिए अपने डायरेक्ट सेलर्स और उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवा डायरेक्ट सेलर्सकी ओर से मिले भारी समर्थन को देखकर हम अत्यंत उत्साहित हैं। अल्ट्राथॉन रनर, अपूर्वा छिकारा के साथ पहले सत्र की सफलता के बादहमने सीरीज के दूसरे सत्र का आयोजन टेडएक्स स्पीकर, रनर, माउंटेनियर एवं फिटनेस विशेषज्ञ कैप्टन धर्मवीर सिंहसे आकर्षक संवादकरने के साथ किया। सत्र के दौरान कैप्टन धर्मवीर सिंह ने प्रतिभागियों के साथ अपने फिटनेस मंत्र और स्वास्थ्य संबंधी टिप्स साझा किए। उन्होंने संतुलित पोषण युक्त आहार के महत्व और हेल्दी लिविंग हासिल करने में सहायकसप्लीमेंटेशन की भूमिका पर जोर दिया। शरीर के समुचित ढंग से कार्य करने के लिएपोषण संबंधी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद करने के लिए प्राथमिक पसंद के तौर पर उन्होंने एमवे की डाइटरी सप्लीमेंट्स की न्यूट्रीलाइट रेंज पर प्रकाश डाला। ’फिट है तो हिट है’सीरीज का उद्देश्य अपने डायरेक्ट सेलर्स के बीच सामुदायिक निर्माण की भावना को बढ़ावा देना और समान सोच वाले ऐसे लोगों को एक साथ लाना है, जो फिटनेस को लेकर समान उत्साह रखते हों।
No comments:
Post a Comment