Sunday, August 2, 2020

विकास की नजीर बनीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तोशी सैनी






विकास की नजीर बनीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तोशी सैनी
श्रीमती तोषी सैनी 
पत्नी श्री विजय सिंह सैनी 
सदस्य जिला पंचायत हरिद्वार वार्ड नंबर 7 पीतपुर 
कार्यकाल पहला 
राजनीतिक पार्टी बीएसपी 
निवास अहमदपुर ग्रांट
 हरिद्वार-जिला पंचायत हरिद्वार के वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय सदस्य बनी श्रीमती तोशी तोषी विकास कार्यों के मामले में आगे हैं अपने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जिला पंचायत सदस्य के रूप में उनके योगदान को मील का पत्थर माना जाएगा लोगों का तमाम समस्याओं को हल करवाने में सदैव तत्पर रहने के कारण स्थानीय निवासी उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते तोशी सैनी ने अपने क्षेत्र के हर गांव मे विकास के लिए सड़कों का निर्माण कराया, पानी की समस्या के लिए सौ से अधिक हैंडपंप लगवाए दो बरात घर बनवाएं श्मशान घाट के लिए इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया। 

श्रीमती तोषी सैनी ने बताया कि उंनके पास विकास के लिए 19 गांव है और वह अपने क्षेत्र की हर समस्या का समाधान कराने के लिए प्रयास कर रही हैं, उनके क्षेत्र   पात्रों के पेंशन का लाभ दिलवाया गया है कुछ परिवारों को आर्थिक सहायता भी दिलवाई ह,ै लोक निर्माण विभाग से पांच सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है  तथा जिला योजना निधि से भी विकास कार्य कराए गए हैं।मंदिरों के सौंदर्य के कार्य प्रस्ताव में है। 

श्रीमती तोशी सैनी के पति विजय सिंह सैनी उनके क्षेत्र के विकास में उनका सहयोग कर रहे हैं समाज सेवा और राजनीति के बड़े अनुभव का लाभ तोशी सैनी को मिल रहा है अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ अन्य आसपास के क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को भी हल करने को तोशी सैनी व विजय सिंह सैनी तत्पर रहते हैं। 

श्री विजय सिंह सैनी की छवि मधुभाषी तथा बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास की है श्री विजय सिंह सैनी सेवा के बदले कुछ पाने की इच्छा नहीं रखते हैं, विजय सिंह जी का मानना है कि विकास और सेवा सतत जारी रहने वाली प्रक्रिया है यदि आप जनप्रतिनिधि है तो सेवा और विकास अधिक बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
 

No comments:

Post a Comment