Thursday, August 6, 2020

हरियाणा पुलिस ने राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला सिरसा और जींद से अलग-अलग घटनाओं में नशाखोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया


चण्डीगढ़, 6 अगस्त - हरियाणा पुलिस ने राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला सिरसा और जींद से अलग-अलग घटनाओं में नशाखोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 16,000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां, 5.10 किलोग्राम चूरापोस्त और 1.50 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।
         पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए की टीम ने जिला सिरसा के गांव आसाखेड़ा के पास गश्त व जांच करते समय मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार द्वारा भागने की कोशिश करने पर टीम ने थोड़ी दूरी पर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 11,000 गोलियां बरामद हुईं। आरोपी की पहचान गांव आसाखेड़ा निवासी रोहताश उर्फ राजू के रूप में हुई है।
एक अन्य घटना में, गश्त के दौरान सीआईए की एक टीम ने डबवाली के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 5000 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की। आरोपी की पहचान गांव पाना निवासी शिवराज के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने एक अन्य मामले में दीनदयाल उर्फ दीनाराम को 5.10 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया।
          प्रवक्ता ने बताया कि जिला जींद में पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना पर तुरंत छापेमारी की और बास गांव के राकेश के कब्जे से 1.50 किलोग्राम चरस बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे इस चरस को बास गांव के आस-पास ही सप्लाई करना था।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के विरूद्घ नशीली दवाएं एवं मादक पदार्थ अधिनियम  के तहत विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए हैं। उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे पूछताछ करके नशा तस्करी में शामिल अन्य लोगों के नामों का पता लगाकर उन पर भी शिकंजा कसा जा सके।

No comments:

Post a Comment