Tuesday, August 11, 2020

कोविड वार्ड में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का भ्रमण सुनिश्चित कराएं : मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

कोविड वार्ड में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का भ्रमण सुनिश्चित कराएं : मंत्री  डॉ  नरोत्तम मिश्रा

जेलों में चिकित्सा सुविधा बढ़ाई जाएगी

भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान ग्वालियर के कोविड वार्ड में विगत तीन दिनों से किसी भी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा भ्रमण नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में ग्वालियर के कोरोना वार्ड में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन अथवा मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा मरीजो की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा नहीं लेना आपत्तिजनक होकर लापरवाही दर्शाता हैं। डॉ. मिश्रा ने कलेक्टर ग्वालियर को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का नियमित भ्रमण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जेलों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएं

गृह एवं जेल मंत्री डॉ. मिश्रा ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान से कहा कि जेलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समस्त जेलों में रेंडमली कोरोना की टेस्टिंग कराया जाना जरूरी हैं। इससे जेलों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकेगा साथ ही कोरोना की चेन को तोड़ने में भी मदद मिल सकेगी। डॉ. मिश्रा ने बन्दियों को जेलों से अस्पताल में शिफ्ट करने से पूर्व सभी आवश्यक जाँच करते हुए सावधानी बरतने को कहा हैं।

No comments:

Post a Comment